Nishan Publication

सीतापुर में जुटे प्रदेशभर के दवा व्यापारी, संगठन की एकजुटता का दिया संदेश

सीतापुर (निशान न्यूज) दवा व्यापारियों की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं कार्यशाला का सफल आयोजन किया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के लगभग सभी जनपदों के प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में AIOCD (ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, संगठन मंत्री संदीप, OCDUP प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री सुधीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल और संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक का संचालन OCDUP के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने किया। कार्यशाला में दवा व्यापार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई — जिनमें जीएसटी 2.0 के लागू होने से व्यापार में आ रही दिक्कतें, अधोमानक व कॉपीराइट दवाओं की रोकथाम, दवा निर्माताओं की मनमानी, तथा ऑनलाइन दवा व्यापार से छोटे व्यापारियों को हो रहे नुकसान जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

बैठक में संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण पर भी विचार-विमर्श हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे ने दवा विक्रेताओं को प्रेरित करते हुए व्यापार को और संगठित ढंग से आगे बढ़ाने का “मूल मंत्र” दिया। उन्होंने कहा कि एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है और वर्तमान समय में दवा व्यापारियों को तकनीकी परिवर्तनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।

इस अवसर पर सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 लोगों ने जांच कराई।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को साझा किया और समाधान के सुझाव रखे। इसके अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यशाला में भाग लिया।

कार्यशाला के अंत में सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के संचालन में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष गोपाल टंडन, महामंत्री बसंत गोयल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी, एवं संगठन के अन्य सदस्यों  शैलेश महेंद्र, प्रदीप धवन, सुजीत श्रीवास्तव, अनूप कोहली, ललित भट्ट, अमित सर्राफ, अनिरुद्ध चड्ढा, राजीव होरा, योगेंद्र रस्तोगी आदि का योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष गोपाल टंडन ने सभी आगंतुकों और दवा व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सीतापुर ने पहली बार प्रदेश स्तर की इतनी बड़ी कार्यशाला का सफल आयोजन कर यह साबित कर दिया है कि संगठन की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

Post a Comment

Previous Post Next Post