Nishan Publication

सीतापुर पुलिस का बड़ा खुलासा: 50 करोड़ की क्रिप्टो ठगी बेनकाब, 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सीतापुर  (निशान न्यूज) क्रिप्टो की चकाचौंध का हवाला देकर लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का सपना दिखाने वाले गिरोह पर पुलिस ने जोरदार शिकंजा कस दिया है। Bombitex/Bmaxx नाम की ऑनलाइन स्कीम चलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले नेटवर्क की परतें खुलते ही पुलिस ने अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति कुर्क कर महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।

जांच में सामने आया कि गिरोह ने Bombitex Infotech Pvt. Ltd. और Bmaxreality के नाम से दो कंपनियां बनाईं। वेबसाइट और ऐप पर 15% मासिक ब्याज, 350% रिटर्न और AZEROP टोकन जैसी चकाचौंध भरी स्कीमें चलाकर निवेशकों को फंसाया गया। शुरुआत में कुछ निवेशकों को लाभ दिखाकर विश्वास बनाया गया, फिर धीरे-धीरे उनका पैसा स्टेकिंग और ट्रेडिंग के नाम पर वेबसाइट पर केवल ‘नंबर’ बनकर रह गया।

ठगी से जुटाई गई राशि हवाला के जरिये दुबई भेजी गई, जहां करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दुबई में लगभग 7 करोड़ रुपये का फ्लैट, उन्नाव के पिछवाड़ा गांव में लगभग 3 करोड़ की जमीन, लखनऊ में करीब 30 लाख का प्लॉट और लगभग 30 लाख की मर्सिडीज कार ठगी के पैसों से खरीदी थी। कोर्ट के आदेश पर 3 करोड़ 30 लाख रुपये की दो संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। वहीं, 20 बैंक खातों को फ्रीज किया गया जिनमें 46 लाख 47 हजार रुपये मिले और 5.48 लाख रुपये की बीमा राशि भी जब्त की गई।

पुलिस ने अब तक दो आरोपियों—देवेन्द्र मौर्य और दीपक यादव—को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी जयप्रकाश मौर्य और दयाशंकर मौर्य दुबई में छिपे बैठे हैं। दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है और पुलिस उनकी शेष अवैध संपत्तियों की तलाश में अन्य जिलों में भी जांच बढ़ा रही है।

इस बड़े साइबर-आर्थिक अपराध का त्वरित खुलासा, विस्तृत वित्तीय ट्रेसिंग, विभिन्न जिलों में फैली संपत्तियों की पहचान और उन्हें कुर्क कराने में पुलिस की तेज, सटीक और समन्वित कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है।

पुलिस ने लोगों को चेताया है कि किसी भी गारंटीड रिटर्न, कैश-आधारित निवेश, अनजान क्रिप्टो ऐप या “दोगुना–तीन गुना पैसा” स्कीम के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post