Nishan Publication

लाल निशानों ने बढ़ाया तनाव, व्यापारियों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

सीतापुर (निशान न्यूज) शहर में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए गए लाल निशानों को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने इन निशानों को मनमाना बताते हुए विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेता व व्यापारी सागर गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

लालबाग चौराहा–काशीराम कॉलोनी तथा हरदोई चुंगी–नवीन चौक मार्ग पर दोनों ओर लगाए गए इन निशानों पर लोगों का आरोप है कि पुराने कब्जों को नजरअंदाज कर केवल कुछ स्थानों को चुनकर निशान लगाए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिलाधिकारी को स्वयं इस कार्रवाई की पूर्ण जानकारी नहीं थी।

प्रदर्शनकारियों और जिलाधिकारी के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली। नागरिकों ने कहा कि वे विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले रविवार को शहरवासियों ने नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ से भी मुलाकात कर अपनी आपत्तियां रखी थीं। मंत्री ने किसी का नुकसान न होने देने का आश्वासन दिया था।

विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी ने मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बिना जांच और पैमाइश के किसी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज शाम PWD अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लगाए गए निशानों की वैधता पर विस्तृत समीक्षा होगी।
डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को दो दिन बाद पुनः मिलने के लिए कहा है, जब विभागीय बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

शहर में अब सभी की निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post