समता सद्भावना संवाद यात्रा एलिया ब्लाक में दाखिल
उत्साह और ऊर्जा के
साथ बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग
सीतापुर- ग्राम सभा लोकतंत्र की नींव है|
जिस तरह लोक सभा और विधान सभा में केंद्र और राज्य की सरकार काम करती है, उसी तरह
ग्राम सभा में लोगों की सरकार काम करती है| ग्राम सभा की शक्ति का एहसास लोगों को
होना ज़रूरी है| इसके ज़रिये संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों से एक सशक्त और
सद्भावनापूर्ण समाज का निर्माण किया जा सकता है| ये बात संगतिन किसान मजदूर संगठन
और समता युवा मंच द्वारा जारी समता सद्भावना संवाद यात्रा के दौरान समता युवा मंच
के संयोजक मुकेश भार्गव द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहीं|
![]() |
| समता सद्भावना यात्रा के दौरान एक गाँव में लोगों को संबोधित करते समता युवा मंच के संयोजक मुकेश भार्गव |
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम सभा स्तर पर
समता और भाईचारा का वातावरण होना बहुत ज़रूरी है| लोग आपस में प्रेमभाव और एकता के
साथ रहेंगे तो हर कठिनाई और समस्या का मजबूती से मुकाबला कर पाएंगे|
सीतापुर के चार ब्लाकों में जारी समता सद्भावना संवाद यात्रा अपने दूसरे चरण में पांचवें दिन महोली के ढखिया गाँव से चलकर महोली-हरगांव मार्ग से होते हुए एलिया ब्लाक में दाखिल होकर कपूरपुर गाँव पहुंची| जहाँ सभा में इकठ्ठे हुए लोगों ने महँगी खाद, युवाओं में बढती बेरोज़गारी की समस्या और गाँव में खेलकूद के लिए समुचित व्यवस्था और मैदान की कमी जैसी परेशानियों से सबको अवगत कराया|
ग्रामवासियों ने सरकार की नीतियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यदि सरकार खाद और
अन्य चीजों का मूल्य निर्धारित कर सकती है तो फसलों के बारे में भी उचित व्यवस्था
होनी चाहिए| छुट्टा जानवरों की समस्या से खेतीबाड़ी का बहुत नुकसान हो रहा है, सरकार
को इस ओर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है|
इससे आगे चल कर यात्रा ग्राम बरुआ पहुंची|
जहाँ युवाओं ने गाँव की समस्याओं और रोज़मर्रा की परेशानियों को लेकर आवाज़ उठाई|
यहाँ से यात्रा महोली के टिकरा जार पहुंची जहाँ यात्री रात्रि विश्राम करेंगे और
अगले दिन आगे के गाँवों के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी|


