सीतापुर – इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय लखनऊ द्वारा रविवार 12 जून को एक नेत्र चिकित्सा कैंप आयोजित होगा| कैंप की जानकारी देते हुए कैंप संयोजक सतीश मिश्रा ने बताया कि इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर द्वारा एक नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन झरेखापुर स्थित सेलूमऊ इंटर कॉलेज में रविवार को किया जायेगा| इस कैंप में आँखों की समस्त प्रकार की जांचें एवं उनका इलाज किया जायेगा| उन्होंने आगे बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपेरशन हेतु 500/- में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसमें मरीज़ को कैंप स्थल से अस्पताल ले जाकर उनका ऑपेरशन किया जायेगा और उसके बाद कैंप स्थल तक वापसी की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जाएगी| मरीज़ से इसके अलावा और शुल्क नहीं लिया जायेगा|
