Nishan Publication

एस आर ग्रुप के 88 छात्र छात्राओं का धूत ट्रांसमिशन में हुआ चयन

लखनऊ-  एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में एक दिवसीय इंजीनियरिंग के छात्रों के लिया कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया| इस कैंपस ड्राइव में धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट  लिमिटेड कंपनी औरंगाबाद ने कैंपस ड्राइव किया इस कैंपस ड्राइव में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन ब्राँच के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया 


जिसमे कंपनी के एच आर मैनेजर अभिनव यादव कैंपस ड्राइव की प्रक्रिया शूरु किया  जिसमे प्रथम चयन प्रक्रिया लिखित प्रश्न उत्तरी टेस्ट में लगभग 200 छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया लिखित परीक्षा के बाद कंपनी के एच आर अभिनव यादव ने छात्रों का तकनीकी परीक्षा लिया और तकनीकी में सफल हुए छात्रों का एच आर चयन प्रक्रिया को किया गया इस कैंपस ड्राइव में कुल 88 छात्रों का सफलता प्राप्त हुआ जिसमे मैकेनिकल ब्राँच के कुल 32 छात्र का चयन हुआ इलेक्ट्रिकल एन्ड इलेक्टॉनिक ब्राँच में कुल 29 छात्रों का चयन हुआ

और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में कुल 17 छात्रों का चयन हुआ कंपनी में चयन हुए छात्रों के नाम परमीत सोनवानी, पियूष मदेशिया, हितेश जोहरी, अमित कुमार, सौरभ शुक्ला, राजेश कुमार, नितेश कुमार, शिव कुमार , कुकू प्रसाद, अशोक कुमार, मोहन दिवेदी, आदेश शुक्ला, सुभाष कुमार गुप्ता, रवि कारन सिंह, राकेश कुमार, सूरज कुमार, गुड़िया कुमारी, अमन शर्मा, अनिकेत भारती, गीता वर्मा, प्रीति कुमारी, धीरज सिंह, दिव्यसेन निराला, श्रोती कुमारी, अखिलेश मौर्या, दीपक भारती, शशि चंद्र, महेश कुमार, सूरज चौहान, श्रवण कुमार, अमित वर्मा, सूरज प्रताप यादव, नरेंद्र, आदेश कुमार गौतम, नितिन कुमार अर्पित कुमार भार्गव, दीपक कुमार, अर्चित वर्मा, विकाश कुमार, ज्ञान सिंह, अंकुर राठौर, सूरज कुमार, अंकुल कुमार, शाहनवाज़ खान, मोहित कुमार, पुष्कर कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार भारती, राधे श्याम, संतोष कनौजिया, अर्पित कुमार, आरेश कुमार, आरिफ खान, बृजेश गौतम, मनीष राय, आकांक्षा गुप्ता, आकांक्षा देवी, विजय कुमार, रामजी तिवारी, अभय कुमार, आनंद रतन, राहुल कुमार भारती, सौरभ कुमार, शिव कुमार, नेहा गौतम, वीर बहादुर, अश्वनी यादव, आरती यादव,  विवेक कुमार, अमरनाथ कुमार, कमलकांत, समय अवस्थी, छात्र छात्राओ का चयन हुआ कैंपस ड्राइव के बाद 88 छात्रों को तुरंत जोइनिंग लेटर दिया गया

जोइनिंग लेटर पाकर सभी छात्र बहुत प्रसन्न थे कैंपस ड्राइव के समापन के बाद संस्थान के चेयरमैन  पवन सिंह चौहान ने धूत ट्रांसमिशन प्रिवेट लिमिटेड के एच आर  अभिनव यादव को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया, और चयनित छात्रों से कहाँ की खूब मन लगा कर नौकरी करें और अपने माता पिता देश और राष्ट्र की सेवा करें, और अपने जीवन में मेहनतकर नाम कमाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post