Nishan Publication

भारत बंद के समर्थन में वाम दलों ने भी किया प्रदर्शन

सीतापुर- किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के समर्थन में सीतापुर के वाम दलों ने भी प्रदर्शन किया और भारत बंद के सर्मथन में नारेबाजी की| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने कहा कि हमारा अन्नदाता किसान महीनों से काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है|

चंद उद्योगपतियों की मदद के लिए पूरे कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने पर तुली है| कृषि कानूनों के लागू होने का असर आप देख ही रहे हैं| खाद्य तेल दुगने दाम पर बाजारों में बिक रहा है| अगर इसी तरह चलता रहा तो वो दिन भी दूर नहीं जब अनाज, दालें और सब्जियां भी आम आदमी को मिलना मुश्किल हो जायेगा| इस अवसर पर भाकपा माले के गया प्रसाद, हरिराम अरोरा, रामचन्द्र वर्मा, अनवर अली, ज़हीरुद्दीन अंसारी, सिराज अहमद, वहाजुद्दीन लोग उपस्थित रहे|

 

Post a Comment

Previous Post Next Post