Nishan Publication

लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगाये के लिए जनता कल्याण समिति ने की बैठक

सीतापुर- सीतापुर नगर में किसी भी स्थान पर लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा नहीं लगी है| शास्त्री जी जैसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा सीतापुर में न होना दुर्भाग्य की बात है| ये बात जनता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप गुप्ता ने आयोजित बैठक में कहीं| उन्होंने कहा कि महापुरुषों के महान कार्यों से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने के लिए उनकी प्रतिमा और उनके कार्यों का निरंतर जनमानस में लाया जाना जरूरी है| इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन के सहयोग की भी आवश्यकता है जिस हेतु जनता कल्याण समिति जिलाधिकारी सीतापुर को एक ज्ञापन भी देगी| जिसमें लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा लगाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई जाएगी| इस बैठक में एम सलाहुद्दीन, वीरेंद्र मिश्र, गिरीश शर्मा, मुकेश गुप्ता, अलमास अंसारी, अमित अग्रवाल, शिव कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद कैफ आदि लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए यथाशीघ्र ही शास्त्री जी की प्रतिमा को लगवाए जाने का प्रशासन से अनुरोध किया|


Post a Comment

Previous Post Next Post