सीतापुर- शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जनता कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के नई बस्ती स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक में समिति की योजनाओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी। समिति अध्यक्ष प्रताप गुप्ता ने कहा कि जनता कल्याण समिति कई दशकों से गरीबों, मजलूमों और जरुरतमंदों की सहायता करती चली आ रही है। कोरोनाकाल में भी समिति ने कई लोगों की मदद की और आने वाले दिनों में संस्था में माध्यम से कई कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे जिससे गरीबों को और बेहतर और व्यवस्थित ढंग से सहायता मिल सके। इसी सम्बन्ध में आज ये बैठक आयोजित की गयी है। बतिथक में चर्चा के दौरान कुछ बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिए गये जिसमें प्रमुख रूप से शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और रखरखाव के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर समय समय पर गरीबों की सहायत हेतु कैंप लगाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। समिति के कार्यों को और सुचारू रूप से चलने हेतु एक वृहद् स्तर पर मीटिंग का आयोजन भी जल्द ही किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन, वीरेंद्र मिश्र, अमित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, गिरीश शर्मा, पुनीत तिवारी, स्पर्श गुप्ता, मो० कैफ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।