Nishan Publication

टेलीमेडिसिन हेतु जिला चिकित्सालय में हेल्पलाइन स्थापित

सीतापुर- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सीतापुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय सीतापुर में ओ0पी0डी0 सेवाएं बन्द होने के कारण मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत दूरभाष संख्या 05862-270018 पर टेलीकंसल्टेशन (परामर्श) दिया जा रहा है। यह सेंटर जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी ओ0पी0डी0 में क्रियाशील है। दिनांक 13 मई 2021 से 23 मई 2021 तक प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक डा0 ए0पी0 मिश्रा, डा0 सुनीता अम्बष्ट एवं अभय शंकर शुक्ला की ड्यूटी लगायी गयी है। उक्त तिथियों में दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक डा0 प्रवीन कुमार, डा0 अशोक कुमार एवं  सी0पी0 वर्मा की ड्यूटी लगायी गयी है। रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक ई0एम0ओ0 आॅन ड्यूटी एवं फार्मासिस्ट आॅन ड्यूटी द्वारा टेली कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post