Nishan Publication

खुदा की अजीम इबादत का जरिया है हज- खालिद रशीद

-इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताईं दीनी बातें
सीतापुर- हज करना खुदा की इबादत का अजीम जरिया है। इस्लाम में मुसलमान के लिए पांच जरूरी अहकामात बताये गये हैं, जिसमें से हज करना एक बेहद जरूरी अमल है। हालाँकि इस्लाम ने सबको ये छूट दे रखी है कि कोई भी शख्स अगर हैसियतदार हो तभी उसके ऊपर हज फर्ज होगा। ये बातें लखनऊ ईदगाह के पेश इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक हज एजेंसी के उद्घाटन समारोह में कहीं। मौलाना ने सबको इस्लाम के बताये रास्ते पर चलने के साथ ही देश और दुनिया की तरक्की में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की सलाह भी दी। कार्यक्रम संयोजक जुबैर अहमद ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मौलाना आफताब नदवी, कारी सलाहुद्दीन, कारी असद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आरिश, शारिक, सरदार अली, अंसार आदि लोग उपस्थित रहे।

1 Comments

  1. राष्ट्रीय युबा समाज सेबा पार्टी के जिला अध्यक्ष इदरीश जी की भी खबर लगाने का कास्ट करा करे pls

    ReplyDelete
Previous Post Next Post