Nishan Publication

महोली में मिला नेपाल का जासूसी गिद्ध

सीतापुररिछाही चौकी क्षेत्र के सहजापुर गांव में एक गिद्ध पक्षी मिला| काले रंग वाले गिद्ध के शरीर पर पीले रंग का टैग तथा जीपीएस लगा हुआ है और उस पर C3 अंकित हैमिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब बजे सहजापुर गांव के दक्षिण चरागाह में देवी मंदिर के पास यह गिद्ध पक्षी आकर गिरा| गांव में फैली सनसनी के बाद इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा को दी गयी और वन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया
सूचना पाकर सीओ सदर एमपी सिंह कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा पुलिस बल  के साथ मौके पर पहुंचे| जहां पर मौजूद वनविभाग के अधिकारियों ने इसे एक विलुप्त पक्षी बतायाइस पर लगे हुये टैग के आधार पर नेपाल देश से होने की आशंका जताई जा रही है|वनविभाग के अधिकारी] पुलिस अधिकारियों तथा तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी में गिद्ध को अपने साथ काटरगंज रेंज ऑफिस लेकर गए
वन दरोगा राहुल यादव ने बताया की गिद्ध पक्षी को काटर गंज रेंज ऑफिस में लाया गया है और यहां पर पक्षी और टैग के फोटो लेकर जिला मुख्यालय को भेजे गए हैंजब टैग एक्सपर्ट द्वारा पढ़ा जाएगा तभी इसकी सारी विस्तृत जानकारी हो पाएगी और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी|


Post a Comment

Previous Post Next Post