Nishan Publication

खलिहान पर दबंगो ने कब्जा कर बनाये मकान आई जी आर एस पर हुई शिकायत



(पहला) सीतापुर- तहसील महमूदाबाद की ग्राम महरिया में गांव के दक्षिण के खलिहान पर गांव के ही कुछ दबंगो ने अबैध कब्जा करके उस पर मकान बनवा लिए है जिससे गांव वासियो को अपनी फसलों की मड़ाई में दिक्कत आ रही है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर की गई है मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम महरिया में गांव के दक्षिण एक खलिहान है जिसकी गाटा संख्या 372क है और रकबा 0.556 है जिसपर गांव के ही नरेश पुत्र मनोहर ,गुड्डू पुत्र उजागर,बचान पुत्र अशर्फी द्वारा अबैध ढंग से कब्जा करके उसमें इमारते खड़ी कर दी है जिसकी शिकायत गद्दीपुर निवासी अवधेश कुमार पुत्र ओमकार ने आई जी आर एस पर शिकायत संख्या 91915400029597 पर की है इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी महमूदाबाद अमित कुमार भट्ट से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा अब देखना यह है कि राजस्व कर्मी कब तक इस पर कार्यवाही करके खलिहान को कब्जा मुक्त करवाते है गांव में आक्रोश का माहौल है



Post a Comment

Previous Post Next Post