सीतापुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास परिषद द्वारा विकास भवन के सामने एक दिवसीय धरना महिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीती भारती की अध्यक्षता में दिया गया, जिसका संचालन जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार भार्गव ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ रहे।
राजेश कुमार सिद्धार्थ ने अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमे आजादी दिलाने वाले वीर सपूतो के त्याग और बलिदान के कारण मिली है, वहीं विगत दिनों दिल्ली में कुछ अराजकतत्वों व संविधान विरोधियों ने भारत का संविधान जलाकर भारतीय संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को जातिसूचक अपमानजनक गाली देकर संविधान जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो सम्पूर्ण भारत के रहने वाले नागरिक एवं संविधान पर आस्था रखने वाले लोग सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। क्योंकि भारतीय संविधान में सभी को समता-स्वतंत्रता-बंधुता एकता के सूत्र में पिरोह कर गरीबों को उनके अधिकारों का उल्लेख किया गया है। परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को भारतीय संविधान के अनुसार उन्हें सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जिसके लिए परिषद विगत कई वर्षो से गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा है और लड़ता रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को कई मांग पत्र दिये गये और कई मांग पत्रों पर वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने गरीबों को आवास दिये जाने हेतु लिखा है। फिर भी अभी तक जांच नहीं की गई है। यह कितना घोर अन्याय और अत्याचार है। वहीं परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि आगामी 30 सितम्बर को जनपद सीतापुर की धरती पर दलितो, पिछड़ों अल्पसंख्यक बहुजन समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का लाखों में संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और जिला प्रशासन की उदासीनता को बताएंगे कि किसी प्रकार कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। यह एक दुखद घटना है। वहीं पर वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार लखनऊ स्वतंत्रत प्रिय ने कहा कि आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर आए दिन हमला किया जा रहा है। गुण्डे और माफियाएं पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जाना और पुलिस द्वारा उत्पीड़न की घटनाएं दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा महसूस हो रहा है। सभी लोग एक जुट होकर अन्याय और जुल्म के विरूद्ध आवाज बुलन्द करें। अन्तर्गराष्ट्रीय यादव महासंघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि माया और मुलायम तथा अखिलेश दलितों को धोखा दिया है, जिसके कारण दलितों को आरक्षण सहित तमाम बिन्दुओं पर लापरवाही की है। जिसका खामियाजा, दलित, शोसित, बहुजन समाज भुगत रहा है। आज दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विगत दिनों जनपद सीतापुर के ग्राम दहावा में अपने मामा के यहा आयी कु0 चॉदनी की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अभी तक मुकदमा न लिखा जाना कितना घोर अन्याय है। कु0 प्रीति भारती प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनपद सीतापुर ही नहीं पूरे प्रदेश में महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है और पुलिस और अपराधी मिलकर खेल खेल रहे है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय सचिव रजनीराज ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के स्वागत के लिए एवं 19 ब्लाको से जनसमूह लाने के लिए तथा समीक्षा बैठक उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियां आगामी 30 अप्रैल को दी जाएगी। वहीं पर पार्वती ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की लडाई लड़ने वाले कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए 50 हजार महिलाए उपस्थित रहकर स्वागत करेगी, जो इतिहास रचेगा। विशुना देवी, मेराज अहमद, अवधेश कुमार, राजाराम, जवाहर लाल, माल्ती देवी, जगरानी, रेखा, मटरमाला, कु0 फूलमती, संगीता देवी, मोहिनी, राजरानी आदि सैकडो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जुल्म करने वाले से जुल्म सहना ज्यादा गुनहगार होता है, इसलिए जब तक झुग्गी-झोपड़ी को आवास नहीं मिल जाता, तब तक आन्दोलन चलता रहेगा।