(कमलापुर) सीतापुर- मदरसा बहरुल उलूम कमलापुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम
से मनाया गया। इस मौके पर मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर आजादी दिलाने वाले
वीरों को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मो असलम काशमी ने की। मुख्य अतिथि के रुप मे मौजूद एडवोकेट अय्याज अय्यूबी ने बच्चों से तालीम हासिल
कर देश के बेहतरी के लिए काम करने की बात कही।
इस मौके पर कारी कामरुज़्ज़मा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ की। इस अवसर पर बॉबी प्रधान, इश्तियाक खां, शिवकुमार सिंह प्रधान, हलीम खां, संजय सिंह, गोकरन मिश्रा, अजीज मंसूरी, सुफियान, नवीन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर कारी कामरुज़्ज़मा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ की। इस अवसर पर बॉबी प्रधान, इश्तियाक खां, शिवकुमार सिंह प्रधान, हलीम खां, संजय सिंह, गोकरन मिश्रा, अजीज मंसूरी, सुफियान, नवीन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।