Nishan Publication

खैराबाद में दो साल में हुआ चौमुखी विकास- बेबी अभिषेक गुप्ता

खैराबाद, सीतापुर (निशान न्यूज) खैराबाद में नगरपालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता के दो साल का सफल कार्यकाल पूरा हुआ इस दो वर्ष में ट्रिपल इंजन की सरकार ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया। विकास कार्यों के मामले में आज खैराबाद अपनी अलग ही कहानी लिख रहा है। कभी खैराबाद में शासन से पैसे न होने की बात कह कर विकास कार्यों से कस्बा वंचित रहता था। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में खैराबाद चौमुखी विकास की नई इबारत लिख रहा है। खैराबाद में पुराने जर्जर पार्को का पुनः रखरखाव वह नए सिरे से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं सड़कों को जो कभी गंदगी व पानी से भरी रहती थी आज उनको बना कर साफ जल निकासी की व्यवस्था की गई जिस से बीमारियों पर भी रोक थाम लगाने के प्रयास में नगरपालिका खैराबाद अपना कार्य कर रही है। आकस्मिक निरीक्षण से आए दिन खैराबाद के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता कर्मचारियों को निर्देशित करने का कार्य कर रहे है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने बताया ज्येष्ठ माह चल रहा है और आज कार्यकाल का भी दो साल पूरा हो गया है ।

 
सनातन संस्कृति में हमेशा ही अन्नदान महादान के रूप में देखा जाता है। गर्मी भी अपने प्रचंड रूप में है ऐसे में घर से निकले लोगों को पानी का इंतजाम हो सके और लोगों में पानी की कमी न हो इसलिए नगर पालिका में समस्त वार्डो में वाटर कूलर लगवा कर जनता के लिए पेयजल की बहुत सुंदर व्यवस्था कर दी गई है। ज्येष्ठ माह का अपना अलग ही महत्व है और प्रदेश की योगी और देश मोदी की सरकार का विकास का जो लक्ष्य है वो पूरा करने का प्रयास खैराबाद नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है।
दो साल के कार्यकाल में करोड़ों रूपये की नजूल की भूमि जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था उसको हटा कर सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर शासन द्वारा अग्रिम आदेश आने के बाद जनसेवा में उस भूमि पर कार्य हो सकेगा।
कस्बे में पेय जल की व्यवस्था सभी वार्डों में की जा चुकी है आज नगर में प्रकाश की व्यवस्था है व मार्गों पर भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। काफी वर्षों से अस्त व्यस्त पड़े खैराबाद कस्बे में अब धीरे धीरे सब कुछ सही हो रहा है। और ये सब केवल भारतीय जनता पार्टी की योगी और मोदी जी सरकार में ही सम्भव

Post a Comment

Previous Post Next Post