सीतापुर (निशान न्यूज) जिले भर में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान भक्ति की धूम रही। जेल रोड स्थित हनुमान मंदिर संकट मोचन बड़े महावीर मंदिर मैं हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां पर भोर के वक्त से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी हो गया था।
बड़े मंगल को देखते हुए सोमवार की देर शाम से ही हनुमान मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई थी। मंदिरों को रात में ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सीतापुर की कचहरी परिसर में सुनील कुमार कश्यप द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी, पवन सिंह शिल्पी, वैभव कश्यप, सूरज गुप्ता, मोहम्मद कैफ, अभिषेक गुप्ता, शिवांश साहू, अश्विनी कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंदिरों में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया था। सीतापुर जेल रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भोर से ही भक्तों की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान हनुमान को लड्डुओं और अन्य मिष्ठान का भोग लगाया और हनुमान चालीसा, हनुमान आरती का पाठ किया।