सीतापुर- चुनावी बेला में सपा को एक और झटका लग गया है। युवा सपा नेता बुधवार शाम भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है।
टिंचू ने पार्टी कार्यालय पर भाजपा ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें सभी सम्मान सुरक्षित है। अन्य दल सिर्फ स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।
टिंचू गुप्ता के शामिल होने को लेकर सुबह से नेहा अवस्थी के चुनाव कार्यालय पर उत्साह का माहौल था। दोपहर बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्रा , सांसद राजेश वर्मा, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नीरज वर्मा, निकाय चुनाव प्रभारी लालजी प्रसाद निर्मल निकाय , सह प्रभारी विनय प्रताप सिंह आदि , गोविंद भारती, आकाश अग्रवाल, श्रीप्रकाश सिंह, कंचनप्रभा पांडे, जया सिंह, गोदावरी मिश्रा, अजय गुप्ता, रामजीवन जयसवाल, नीरज वर्मा झल्लर, विश्राम सागर राठौर आदि की मौजूदगी में टिंचू ने जिला पार्टी कार्यालय पर भाजपा ज्वाइन की।