संविधान दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का अयोजन
युवाओं ने लिया संविधान बचाने का संकल्प
वाराणसी - संविधान दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन व किशोरी युवा मंच से जुड़े युवाओं ने साईकिल रैली निकालकर संविधान बचाने का संकल्प लिया ।
साईकिल रैली का शुरुआत ब्लॉक मुख्यालय आराजी लाइन से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेन्द्र सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया,रैली हरपुर, हरसोस, दीनदासपुर, महमदपुर, कुंडरियां, बेनीपुर, गणेशपुर, नागेपुर, मेहदीगंज से होते हुए करीब 25 किलोमीटर बाद सिंचाई डाक बंगला पहुंची ।
रैली मे युवाओं ने संविधान की प्रस्तावना पढी तथा बाबा मुझको पढ़ने दो,पढ़कर आगे बढ़ने दो, किशोरी हिंसा बंद करो, कन्या भ्रूण हत्या बंद करो आदि नारे लगाए ।
इस अवसर पर जगह जगह बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि आज सरकारें बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, परन्तु हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे क्योंकि संविधान है तो जीवन है ।उन्होंने कहा कि हम संवैधानिक मूल्यों को लोगों तक पहुँचाने का काम जारी रखेंगे ।
साईकिल रैली का नेतृत्व किशोरी युवा मंच की संयोजिका प्रियंका पटेल ने किया, उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर संगठन से जुड़ी किशोरियाँ अपने हक अधिकार की मांग हेतु सडको पर उतरी है, उन्होंने कहा कि संविधान ने किशोरियों को ढेर सारे अधिकार दिये है। जिनको किशोरियों को आजादी के 76 साल बाद भी नहीं मिला है पर अब किशोरियाँ जागरूक होकर संघर्ष के लिए तैयार है ।
साईकिल रैली मे 35 गाँव की सैकड़ों युवा युवतियाँ शामिल हुई। रैली का नेतृत्व प्रियंका पटेल ने तथा संचालन नेहा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से योगिराज पटेल,ओमप्रकश पटेल,रेनू,प्रियंका,पूजा,नेहा,रीना,
खुशबू,श्रद्धा,शीला,साधना,प्रिया,काजल,उजाला,आँचल,प्रीति,नगीना,विजय,नीलम,सीता,ज्योति,रेशमा,लक्ष्मी,शांति,ममता,प्रेमशीला,सुनीता,सोनी,काजल,सुहानी,अलका,सपना,कोमल,बिजली, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए ।