सीतापुर- पुलिस ने दो नाइजीरियन निवासियों समेत कुल सात ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगद कैश, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।
यहां पर पुलिस ने अकरम पुत्र जमील निवासी मोहल्ला गयास वार्ड नंबर 20 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, वीरेन्द्र पाल पुत्र ईश्वर दयाल निवासी मोहल्ला खकरा निकट गौरीशंकर मन्दिर पुराने डाकखाने के पास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत, मोहम्मद अनस पुत्र रईश अहमद निवासी मोहल्ला वासिद निकट अल्लामिया मजार नादर खां मस्जिद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत, मैनेजर पुत्र मन्दे खाँ निवासी लटूरी थाना सीबीगंज जनपद बरेली, अनवर उर्फ साहिल पुत्र फैज मोहम्मद निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जनपद बरेली, ओसूजी यू टिमोथी पुत्र ओसुजी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया - हालपता डेविल रोड, दिल्ली तथा ओलिवर पुत्र आईजी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया - हालपता डफलिन रोड थाना सीकरी, दिल्ली पंकज ढाबा के पास को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 75,000 रुपये नगद, 3 एटीएम कार्ड, 12 मोबाइल व 29 सिमकार्ड बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, गिरोह का संचालन नाईजीरियन नागरिक ओलिवर व ओसजू द्वारा किया जाता है। इन लोगो द्वारा मोबाइल से वार्ता कर ग्राहक को अपने झांसे में लिया जाता है, उनसे अधिक से अधिक पैसा मांगकर पहले से तय हिस्से में बांट लेते है। धोखाधड़ी में प्रयुक्त आधार कार्ड में दिये गये पते को कूटरचित तरीके से बदल देते है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध दिल्ली तथा जनपद बरेली में विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वॉट टीम सतेन्द्र विक्रम सिंह, गुरुपाल सिंह, अनुराग पांडेय, आनंद कुमार, रवि वर्मा, उमेश मिश्रा, सोहन पाल, राहुल कुमार, अंकुर चैधरी, सुमित राघव, प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह, उपनिरीक्षक उग्रसेन सिंह, प्रदीप दुबे आदि शामिल हैं।