Nishan Publication

एसआर ग्रुप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लखनऊ-  विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य मे एस आर प्रांगण मे योग शिविर श्वेत वेश भूषा से सुसज्जित पुरुष और महिलाओ के लिए आयोजन हुआ। योग पर्व पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज बहादुर नव नालन्दा महाविद्यालय मानित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विजय कर्ण सहित गणमान्य विभूतियाँ उपस्थित रहीं। जिसमे एस आर ग्रुप की संकाय अध्यक्ष, प्रवक्ता, स्टाफ एवं वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और  गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सभी लोगों को तरह-तरह की योगासन एवं किस तरह से किए जाए उसकी सही पद्धति क्या है और उनके बारे में योग के साधक को सही विधि से योग करना सिखाया जिसमें अनुलोम विलोम, चक्रासन, उत्तानपादासान, गोमुखासन, वज्रआसान, सूर्य प्रणाम करके दिखाया गया। और इनके उच्च ताप पर नियंत्रण,उचित रक्त प्रभाव एवं मधुमेह मे होने वाले फायदे के बारे में बताएं गया। इस योग साधना के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मानवता के लिए योग से लाभ के लिए कराया गया जिसमें एसआर ग्रुप के लगभग 200 सदस्यों ने प्रतिभाग किया यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक किया गया जिसमें एस आर ग्लोबल स्कूल एवं एस आर इंटरनेशनल स्कूल के फैकेल्टी स्टाफ मेंबर भी उपस्थित और सक्रिय रहे सभी उपस्थित स्टाफ मेंबर को उचित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post