Nishan Publication

कौशल विकास के तहत खोले जाएंगे मैनेजमेंट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट - पवन सिंह

सीतापुर- जिले में शिक्षा के साथ रोजगार, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा। पूरे क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा। यह बात भाजपा एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। 
उन्होंने कहा कि जहां रोजगार मिल जाता है, वहां पर अपराध स्वतः ही खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने के बाद लोग अपराध नहीं करेंगे। एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि रोजगार परक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। पूरे जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के नैमिषारण्य तीर्थ को विकसित कर विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार, शिक्षा, संस्कार व स्वास्थ्य पर जोर देकर उस पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि माहौल भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में है। एमएलसी चुनाव में 95 प्रतिशत मत पार्टी प्रत्याशी को मिलने जा रहे हैं। पवन सिंह चैहान की जीत सुनिश्चित है। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा, मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कहा कि आज पूरा देश भगवामय है। इस चुनाव में भी जीत को लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं है। राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्या, मनीष रावत, निर्मल वर्मा, रामकिशन भार्गव, ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post