जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों एवं वरिष्ठ परामर्शदाताओं के मोबाईल नंबर जारी
सीतापुर- जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्साधिकारियों एवं वरिष्ठ परामर्शदाताओं से फोन से बात चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने दी। *जिला महिला चिकित्सालय* की डा० सुनीता कश्यप (वरिष्ठ परामर्शदाता) मो0नं. 7572068852, डा० खुर्शीद जेहरा जैदी (वरिष्ठ परामार्शदाता) मो0नं. 7607785411, डा० चित्रा सोनकर (वरिष्ठ परामर्शदाता) मो0नं. 8953694382, डा० रीतावर्मा (चिकित्सा अधिकारी) मो0नं, 8765829271, डा० कमलेश कुमारी (चिकित्सा अधिकारी) मो0नं0 9415847465, डा० रितु चैधरी (चिकित्सा अधिकारी) मो0नं. 9919170299, डा० प्रतिभा अवस्थी (चिकित्सा अधिकारी) मो0नं. 8115111151 तथा डा० जुबेरिया हसनात (चिकित्सा अधिकारी) मो0 नं. 7668873785 से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ जनसामान्य द्वारा लिया जा सकता है।
इसी प्रकार कोविङ-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए जिला चिकित्सालय, सीतापुर में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों डा० नन्द नैथानी (बालरोग विशेषज्ञ) 8004942055, डा0 राकेश कुमार (बालरोग विशेषज्ञ) 8004942048, डा0 अशोक कुमार (बालरोग विशेषज्ञ) 9412127194, डा० कृष्ण दत्त पाण्डे (नेत्र सर्जन) 8004942067, डा0 ए0के0 गौतम (नेत्र सर्जन) 9415184805, डा0 पी0के0 सिंह (नेत्र सर्जन) 9415766485, डा० अभय स्वरूप (नेत्र सर्जन) 8318207508, डा० देवी लाल (फिजीशियन) 8004942046 डा० जे०एन० सिंह (फिजीशियन) 9412881460, डा0 अनुपम मिश्रा (फिजीशियन) 8853918623, डा० राजा राम वर्मा (फिजीशियन) 9453326949, डा० प्रेम प्रकाश राय (फिजीशियन) 9919696259 डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी (ई०एन0टी0 सर्जन) 9451051815, डा० यशवन्त सिंह (ई०एन0टी0 सर्जन) 9412546971, डा0 एस०सी० लाभयान (सर्जन) 8004942051, डा0 एम0के0 प्रजापति (स्किन विशेषज्ञ) 8004942056, डा0 बृजेश कुमार सिंह (स्किन विशेषज्ञ) 9149266953, डा0 इन्द्रेश्वर वर्मा (आर्थो सर्जन) 9792980888, डा0 दिनेश कुमार (आर्थो सर्जन) 9415437234, डा0 ए0के0 टण्डन (आर्थो सर्जन) 9451136331, डा0 पवन कुमार वर्मा (आर्थो सर्जन) 9453801983, डा० सुनीता अम्बष्ट (डेन्टल सर्जन) 9935077870 डा० एम०एन० खान (आयुष चिकित्सक) 8756128886, डा0 हरिदत्त आर्या (आयुष चिकित्सक) 9651512253, डा0 संदीप भार्गव (आयुष चिकित्सक) 9415173650, डा० प्रांशू अग्रवाल (मानसिक चिकित्सक डीएमएचपी) 8455553227, डा० ए०पी० मिश्रा (चिकित्सक एनसीडी क्लीनिक) 9452046636, डा० त्रिपाठी (बालरोग विशेषज्ञ) 7007247636, डा0 मोहम्मद आफाक (चिकित्सा एनआरसी) 8130547252 से दूरभाष नम्बर पर उनकी विशेषज्ञता के अनुसार सलाह ली जा सकती है।
-होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे चिकित्सकीय परामर्श
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि कोविड-19 के महामारी के दृष्टिगत जनपद के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक के चिकित्साधिकारियों से दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर चिकित्सकीय परामर्श या कोविड-19 के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक विधा से संबंधित डा0 दिनेश कुमार वर्मा के मोबाइल नम्बर 7905444101, डा0 सुबोध वर्मा के मोबाइल नम्बर 7275292278 एवं डा0 प्रियंका मौर्या के मोबाइल नम्बर 9454854086 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार होम्योपैथिक विधा के डा0 मनीषा अवस्थी के मोबाइल नम्बर 8840183378, डा0 अजय कुमार यादव के मोबाइल नम्बर 9450661570, डा0 उदय राज मौर्या के मोबाइल नम्बर 9889072275 तथा डॉ रत्नेश कुमार के मोबाइल नम्बर 7042759297 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद स्तर पर एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, नेहरू हाल जिला पंचायत, सीतापुर में 24 घंटे संचालित किया गया है जिसमें अधिकारियों/चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल सेन्टर में निम्नलिखित दूरभाष/मोबाइल नं0 निरन्तर क्रियाशील रहेगें। किसी भी जनसामान्य द्वारा कोविड-19 के बारे में इन नम्बरों पर जानकारी उपलब्ध करायी जा सकती है तथा अपनी समस्या बताई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनको कोई समस्या है अथवा कोई जानकारी चिकित्सीय परामर्श चाहते हैं तो निम्नलिखित नम्बरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा तथा समस्या का त्वरित निराकरण कराया जायेगा।
1. दूरभाष नं0 05862-242400
2. दूरभाष नं0 05862-240009
3. मो0नं0-9451350046
4. मो0नं0-9451350080
5 .मो0नं0-9451350014