Nishan Publication

वार्ड 29 से रोली सिंह ने दाखिल किया नामांकन

-एलिया-महोली वार्ड की जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
सीतापुर – जिला पंचायत सीतापुर के वार्ड 29 एलिया- महोली से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रोली सिंह पत्नी हिमांशु मोनू सिंह ने आज सदर तहसील में सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया| नामांकन के पश्चात उन्होंने बताया कि वार्ड 29 का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है| शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उन्हने लाभान्वित करके समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जायेगा| हिमांशु मोनू सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता पूरी तरह से उनके साथ है, युवा कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ जुड़े हुए हैं वहीँ इलाके के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद उन्हें अनवरत मिल रहा है| इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रूप में किये गये विकास कार्यों की बदौलत जनता इस बार भी उन पर विश्वास कर रही है और उनको भरपूर समर्थन दे रही है|

Post a Comment

Previous Post Next Post