सीतापुर- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन सरकार भले ही न बना पाया हो लेकिन वामदलों ने अपनी- अंपनी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा और अच्छी संख्या में सीटें जीतने में सफल रही| कुछ कारण की वजह से सरकार न बन पाने का अफ़सोस तो है लेकिन जनता के आदेशानुसार वामदल मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाकर लोकतंत्र को सशक्त करेंगे|
ये बात आज वामदलों द्वारा आयोजित हर्ष कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुदीन ने कहीं| बिहार चुनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीतापुर के समस्त वामदलों के प्रतिनिधियों ने हर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी| इस अवसर पर एम सलाहुद्दीन, अवनीश त्रिवेदी, हरीराम अरोड़ा, के. जी. त्रिवेदी, गया प्रसाद, सिराज अहमद, अनवर सीतापुरी, वहाजुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे|