Nishan Publication

भाकपा ने स्नातक चुनाव में एजाज़ नक़वी को दिया समर्थन

लखनऊ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने लखनऊ स्नातक क्षेत्र से MLC के उम्मीदवार  एजाज़ अहमद नक़वी ( सीतापुर ) को समर्थन प्रदान किया है।
नक़वी छात्र जीवन से ही जुझारू साथी रहे हैं, छात्र जीवन में छात्रसंघ के चुनावों में प्रमुख पदों पर विजयी होते रहे हैं तथा एआईएसएफ़ के प्रांतीय पदाधिकारी भी रहे हैं। सरकारी सेवाकाल में भी वे ट्रेड यूनियन आंदोलन में सक्रिय रहे। भाकपा शोषित पीढ़ित जनता, छात्र- नौजवानो, कर्मचारियों एवं मजदूरों के संघर्षों के प्रति निष्ठावान एजाज़ नक़वी का सक्रिय समर्थन करेगी और उन्हें विजयी बनाने को हर संभव प्रयास करेगी।
ज्ञात हो कि लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र में लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ और बाराबंकी जनपद आते हैं। भाकपा राज्य सचिव मंडल ने इन जनपदों के भाकपा नेत्रत्व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अनुरोध है कि नक़वी को विजयी बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post