Nishan Publication

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों को लिया जाए वापस- भाकपा

पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ वामदलों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सीतापुर- पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपति और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार को सौंपा गया| नौ सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर अंकुश लगाकर उन्हें तत्काल वापस लिया जाये| पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाया गया वैट और अन्य टैक्स घटाकर कम किये जाएं|  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में निरंतर गिरावट आ रही है लेकिन इस गिरावट का लाभ आम जनता को मिल पाता उससे पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर और राज्य सरकारों ने वैट बढ़ा दिया| इसके बाद तेल कम्नियों ने भी लगातार दाम बढाकर आम जनता की कमर तोड़ दी| पूरी दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे 69 टैक्स भारत में ही लिया जा रहा है| इस तत्काल वापस ले कर आम जनता को राहत देनी चाहिए| भाकपा माले प्रभारी अर्जुन लाल ने कहा कि आय कर के दायरे से बाहर रहने वाले समस्त परिवारों को साढ़े सात हज़ार की मासिक सहायता अगले छह महीने तक सरकार को करनी चाहिए| अवनीश त्रिवेदी ने कहा कि कोविड अस्पतालों की दयनीय व्यवस्था में सुधर लाकर स्वास्थ्य सेवाओं को स्तरीय बनाया जाये| किस्से हमर देश इस महामारी से निपट कर वापस प्रगति के पथ पर चल सके|

इस अवसर पर सिराज अहमद, हरिराम अरोरा, अर्जुन लाल, अनवर अली, गया प्रसाद, सोनेलाल वर्मा मौजूद रहे| 


Post a Comment

Previous Post Next Post