Nishan Publication

प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास पर बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

सीतापुर- उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वाहन पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य आशीष गुप्ता के नेतृत्व में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में व उनकी जल्द रिहाई की मांग को लेकर जिला कार्यालय में एक दिवसीय उपवास रखा। उपवास से पूर्व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वेषभाव के कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया है जबकि प्रदेश अध्यक्ष सेवा भाव से श्रमिकों की मदद कर रहे हैं, भाजपा ने ऐसा करके अपना श्रमिक विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। उपवास में श्री गुप्ता के साथ जिला उपाध्यक्ष रेहाना खातून, शुभम शुक्ला, छात्र संगठन अध्यक्ष शुभम रस्तोगी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव राहुल शुक्ला, अभिलाष सिंह, शुभम वर्मा, अंशुमान मिश्रा, सोशल मीडिया जिला प्रमुख धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में विधानसभा महमूदाबाद के ग्राम सरैंया राजासाहब में विधानसभा अध्यक्ष राहुल रस्तोगी के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, मोहन लाल रावत आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में ग्राम सदरपुर में जिला महासचिव मो० मूईद शेख के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर उनके साथ दीपू कुमार, आयूष श्रीवास्तव, महमदुल हसन, मो० शादाब आदि उपस्थित रहे।
विधानसभा महोली में विधानसभा अध्यक्ष आनन्द सागर शुक्ला के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर जिला महासचिव भोलानाथ पांडेय, अमरकान्त मिश्रा, आशीष वर्मा, सुभाष, आदर्श गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विधानसभा मिश्रिख में विधानसभा अध्यक्ष जसवंत लाल राजवंशी के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर विक्की, नसीर खान, रमेश कुमार, अमित आदि मौजूद रहे।
विधानसभा लहरपुर के कस्बा तंबौर में जिला महासचिव अकरम खान के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर नसीम खान, अर्पित कुमार, शब्बू, मेहताब, राजीव आदि उपस्थित रहे।
विधानसभा हरगाँव में विधानसभा अध्यक्ष मुनीश अहमद के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस अवसर पर सागर कुमार, गुड्डू, तनवीर, खलील आदि उपस्थित रहे। 
विधानसभा बिसवाँ में उपाध्यक्ष रामदास भार्गव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। इस अवसर पर आत्यदीप भार्गव, काशीराम, सुरेश कुमार, अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(फोटो में- एक दिवसीय उपवास पर बैठे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता व अन्य)

Post a Comment

Previous Post Next Post