Nishan Publication

विभिन्न मांगो को लेकर महाराणा प्रताप सेना ने सौपा ज्ञापन

सीतापुर। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राज्यवर्धन सिंह परमार के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह के आवाहन व अमरजीत सिंह की उपस्थिति में  जिला अध्यक्ष अंजुल कुमार पांडे द्वारा जिला अधिकारी सीतापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मध्यमवर्गीय परिवारों की समस्याओं को दृष्टिगत कर बच्चों की प्राइवेट स्कूलों की फीस कोरोना कॉल तक की माफ किए जाने की बात कहीं गई। साथ ही करोना कॉल तक की माध्यमिक कक्षाओं तक के विद्यालयों को गंभीर परिस्थितियां  उत्पन्न रहने तक की अवधि के लिए बंद रखे जाने की मांग की गई। उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विद्युत पूर्ण बिलों के साथ ही घरेलू विद्युत बिलों के 200 यूनिट तक की माफ किए जाने की भी मांग की। इस मौके पर  महाराणा प्रताप सेना  के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post