Nishan Publication

युवा कांग्रेस ने वितरित किये भोजन पैकेट

सीतापुर- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर जनपद में चलाए जा रहे 'सेवा सत्याग्रह' में लगातार जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशीष गुप्ता की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किये। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर के आंख अस्पताल चौराहा, जंगलीनाथ मंदिर, रोडवेज बस स्टॉप तथा ट्रांसपोर्ट चौराहे पर जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किये।
जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक पहुंचा जाए, कांग्रेस हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि लोगों की सेवा करने को जुर्म मानते हुए भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल दिया व जिलाध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया लेकिन कांग्रेस के लोग जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर सीतापुर विधानसभा अध्यक्ष अंजनी मिश्र, जिला उपाध्यक्ष शुभम शुक्ला, प्रतीक दीक्षित, सूरज चौधरी आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post