सीतापुर- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर जनपद में चलाए जा रहे 'सेवा सत्याग्रह' में लगातार जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशीष गुप्ता की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किये। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर के आंख अस्पताल चौराहा, जंगलीनाथ मंदिर, रोडवेज बस स्टॉप तथा ट्रांसपोर्ट चौराहे पर जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किये।