सीतापुर (निशान न्यूज़
ब्यूरो)- विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज जिला अस्पताल सीतापुर में फार्मासिस्ट
फाउंडेशन के तत्वाधान में अस्पताल के मरीजों को फल वितरित किये गये| इसके बाद आयोजित
रक्तदान शिविर में डा. विनय सिंह, डा. आफताब, डा. परमार सिंह, डा. अनुपम त्रिपाठी,
डा. हरिश्चंद्र, डा. वीरेन्द्र, डा. डालचंद्र, डा. संजय, डा. राजेश, डा. सुमित
समेत फाउंडेशन के अन्य अन्य सदस्यों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया|
![]() |
कार्यक्रम में रक्तदान करते डा. आफ़ताब |
तत्पश्चात जिला अस्पताल
से लालबाग चौराहा तक एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और उसके बाद एक विचार
गोष्ठी का आयोजन जिला अस्पताल स्थित आयुष भवन में किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि डा.
आर०के० मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा
की रीढ़ हैं| इनके बगैर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलन मुमकिन नहीं है|
विशिष्ट अतिथि डा. अरविन्द ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य
क्षेत्र में डाक्टर की तरह ही फार्मासिस्ट बंधुओं की महत्ता भी कम नहीं है|
फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. योगेश ने कहा कि फार्मासिस्ट फाउंडेशन सदैव
फार्मासिस्ट बंधुओं के हित में कार्य करने हेतु तत्पर है|
महामंत्री डा. सुखवेंद्र
गुप्ता ने कहा कि फार्मासिस्ट दिवस उन सभी फार्मासिस्टों को समर्पित है जो स्वास्थ्य
सुधर हेतु जनमानस में जागृति फैलाते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों
को जनता तक पहुंचकर उनका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं|
इस अवसर पर
फाउंडेशन के सचिव डा. अनूप यादव, मीडिया प्रभारी डा. आफताब आदि ने भी अपने विचार
व्यक्त किये| कार्यक्रम का संचालन डा. संजय कुमार ने किया| इस अवसर पर डा. शांतनु,
डा. परगट, डा. हरिश्चंद्र, डा. नशरा, डा. अनुपम, डा. रणजीत और डा. रजत सहित सैकड़ों
की संख्या में लोग उपस्थित रहे|
रिपोर्ट- अलमास अंसारी