Nishan Publication

सागर स्ट्राइकर इलेवन की शानदार जीत — छोटू और रजत बने हीरो

सीतापुर (निशान न्यूज) जीआईसी ग्राउंड पर चल रहे यूपी 34 प्रीमियर लीग के तीसरे दिन का तीसरा मुकाबला एकतरफा साबित हुआ, जब सागर स्ट्राइकर इलेवन ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ईगल क्लब सिधौली को 9 विकेट से शिकस्त दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्लब सिधौली ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 64 रन बनाए। टीम की ओर से कुणाल ने शानदार 30 रन बनाए, जबकि शिव (11) और अमित (7) ने कुछ योगदान दिया। सागर स्ट्राइकर इलेवन के गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

गेंदबाजी में छोटू पी.ए.सी ने 2 ओवर में 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं अभय ने 13 रन देकर 2 विकेट लेकर विपक्ष को पस्त कर दिया।

लक्ष्य था 65 रनों का — और सागर स्ट्राइकर इलेवन ने इसे मात्र 4 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर रजत ने छक्कों की बरसात करते हुए 41 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। संतोष ने 17 रन (2 छक्के, 1 चौका) बनाकर उनका बखूबी साथ दिया, जबकि सचिन 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

सागर स्ट्राइकर इलेवन की इस जीत ने उनके मजबूत समन्वय और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

मैन ऑफ द मैच: छोटू पी.ए.सी — शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए (2 ओवर, 23 रन, 3 विकेट)।

इस अवसर पर एडीएम नीतीश कुमार, राजीव गुप्ता, सागर गुप्ता, एसपी पीआरओ सीतापुर, रजत गुप्ता, आयोजक अनस अंसारी, मोहम्मद आदिल, शिवांश साहू, सूरज गुप्ता और मुज़ीब सीतापुरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post