Nishan Publication

सीतापुर में यूपी 34 प्रीमियर लीग का हुआ शानदार आगाज़

-नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने किया उद्घाटन, मैदान में गूंजा क्रिकेट का जुनून — खिताब की जंग में भिड़ेंगी 16 टीमें  

सीतापुर (निशान न्यूज) रविवार का दिन सीतापुर के खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित ‘यूपी 34 प्रीमियर लीग’ का शानदार शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने बतौर मुख्य अतिथि और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की।

जैसे ही उद्घाटन मैच शुरू हुआ, पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। हर चौके-छक्के पर दर्शकों में जोश और खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक था।


कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर सागर गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है।

राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान क्रिकेट के जुनून से सराबोर रहा। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दर्शकों को रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद आदिल और अनस अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतिदिन 4 से 5 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 16 नवंबर को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने दिन-रात मेहनत की है। “हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक नागरिक शाम के समय मैदान पर आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं,” आयोजकों ने कहा।

सीतापुर में यूपी 34 प्रीमियर लीग ने न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को एक मंच दिया है, बल्कि शहर में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा भी प्रदान की है।

उद्घाटन समारोह में अभिषेक जिंदल, राजीव गुप्ता, शहाब वहीद अंसारी, रजत गुप्ता, मोनिस अहमद, शाहनवाज हुसैन, पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post