सीतापुर (निशान न्यूज) हरगांव में बिजली संकट और राज्य मंत्री सुरेश राही के साथ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा की गई अभद्रता पर अब ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को गंभीर मानते हुए संबंधित JE रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा जारी किया गया बयान
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस प्रकरण को लेकर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार में मंत्री के साथ किसी भी अधिकारी द्वारा किया गया अविवेकपूर्ण व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशीलता और कार्य के प्रति लापरवाही भी अक्षम्य है।
ये पूरा मामला हरगांव विधानसभा क्षेत्र का है जहां कई गांवों में पिछले काफी दिनों से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित थी। ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान न मिलने पर लोग सीधे विधायक सुरेश राही के पास पहुंचे।
जिसके के बाद सुरेश राही ने मौके पर पहुंचकर जेई को फोन कर तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा। लेकिन जवाब में जेई ने मंत्री से ही ट्रांसफार्मर स्टोर से लाने को कह दिया। यह सुनते ही मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के एमडी को फोन मिलाया। लेकिन वहां से भी स्टाफ ने यह कहकर फोन काट दिया कि मैडम व्यस्त हैं।
ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने खुद मंत्री सुरेश राही से वार्ता की है और इसके बाद UPPCL के चेयरमैन व एमडी, MVVNL को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में उच्च से निम्न स्तर तक प्रबंधन की विफलता स्पष्ट है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के सभी विद्युत कर्मियों को दो टूक चेतावनी दी।
जनभावनाओं की अनदेखी और जनता अथवा जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे।
इस पूरे प्रकरण ने न सिर्फ विभागीय कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्यवहार अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री सुरेश राही के तत्काल हस्तक्षेप और ऊर्जा मंत्री की तत्परता ने एकबार फिर जनता को यह भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायतें अब अनसुनी नहीं रहेंगी।