Nishan Publication

बिजली विभाग की लापरवाही पर सांसद का हंटर, रिश्वत और राहत एक साथ नहीं

मो. कैफ अंसारी 

सीतापुर (निशान न्यूज) बिजली उपभोक्ताओं की बदहाली और विभाग में फैल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद राकेश राठौर ने बिजली विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बिजली वितरण खंड के अधिशासी अभियंताओं से लेकर अवर अभियंताओं तक को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मनमानी, धनवसूली और बड़े बकायेदारों को संरक्षण देने का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे खुद अनशन पर बैठ जाएंगे।


बैठक में सांसद ने कहा कि छोटे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिना सूचना काटे जा रहे हैं, जबकि बड़े बकायेदारों पर विभाग मेहरबान बना हुआ है। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा दोहरा मापदंड क्यों? साथ ही ट्रांसफार्मरों के फुंके रहने, जली हुई केबिलों के समय से न बदले जाने, मनमाने बिल भेजे जाने और शिकायतों की अनदेखी पर भी नाराजगी जाहिर की।

‘बिना वसूली कनेक्शन नहीं जोड़ रहे अधिकारी’ – सांसद का आरोप

सांसद राकेश राठौर ने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं से वसूली के बाद ही कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। कृषि कनेक्शन धारकों को बिना कारण कमर्शियल बिल भेजा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जरूरतमंदों और गरीबों को बिना किसी भेदभाव और बिना पैसे लिए बिजली कनेक्शन दिए जाएं।


सांसद ने विभागीय कार्यशैली को 'धन वसूली, मनमानी व दबंगई आधारित' बताते हुए कहा कि आम उपभोक्ता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतें दर्ज नहीं हो रही हैं और अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन तक नहीं उठाते।

"समस्या नहीं सुलझी तो अनशन करूंगा" – राकेश राठौर

सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि अगली बैठक तक उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर लें और सम्मानपूर्वक उनका समाधान करें।

इस पर अधिकारियों का कहना था कि सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सांसद द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई हैं उन सबका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।

बैठक में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित विद्युत विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने कहा, समस्या सुनना, फोन उठाना और समाधान करना आपकी ड्यूटी है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

Previous Post Next Post