-स्कूल मर्जर के विरोध में जारी है पीडीए पाठशाला, रचनात्मक अंदाज़ में बीजेपी पर हमला
सीतापुर (निशान न्यूज) स्कूल मर्जर के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘पीडीए पाठशाला’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। गुरुवार को आयोजित पाठशाला में बच्चों ने रचनात्मक अंदाज़ में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और अक्षर ज्ञान के माध्यम से संदेश दिया।
पाठशाला में बच्चों को छात्रसभा जिला अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा 'अ' से लेकर 'अ:' तक का पाठ पढ़ाया गया, जिसमें हर अक्षर के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की गई।
इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि यह पाठशाला न सिर्फ शिक्षा के अधिकार को बचाने का प्रयास है, बल्कि बच्चों के भविष्य के प्रति सरकार की उदासीनता को उजागर करने का माध्यम भी है।
बच्चों ने जो रचनात्मक पाठ पढ़ा, उसमें शामिल पंक्तियां कुछ इस प्रकार रहीं:
"अ से अनार रोज तुम खाओ, अखिलेश यादव को वापस लाओ
आ से आम का पेड़ लगाओ, आज़म खान को छुड़ाओ
इ से इमली होती खट्टी, बीजेपी की सत्ता से छुट्टी
उ से उल्लू रात में आए, भाजपा जुमला फैलाए
ऋ से ऋषि हैं ज्ञान के साधक, भाजपा निकली झूठी प्रचारक"।
शिवम सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से स्कूलों के जबरन विलय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और इसे शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला बताया।