Nishan Publication

समाजवादियों ने मनाया संविधान स्थापना एवं आरक्षण दिवस

मो. कैफ अंसारी 
सीतापुर (निशान न्यूज) समाजवादी पार्टी द्वारा आरक्षण दिवस के अवसर पर "संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय के राज और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहनलालगंज  आर. के. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के हर वर्ग को संख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा।

धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने महात्मा फुले, राजर्षि शाहूजी महाराज और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए आरक्षण को सामाजिक परिवर्तन का आधार बताया। 

लहरपुर विधायक अनिल वर्मा ने पीडीए पंचायत की सफलता को सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता बताया।

जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जातिगत जनगणना की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए सदैव संघर्षरत रहेगी।

इस अवसर पर सैकड़ों नेता, पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें सांसद आनंद भदौरिया, विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, अफजाल कौसर, रामपाल राजवंशी, डॉ. हरगोविंद भार्गव, रामहेत भारती, अनूप गुप्ता, सचिन जयसवाल, अनस खान, शमीम कौसर सिद्दीकी, प्रदीप सिंह पन्नू, राबिन सिंह यादव, प्रीति रावत, संदीप कश्यप, शिवम सिंह, मेराज अहमद, मुकेश यादव, ज्ञानमती भार्गव, जयकरण राजवंशी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

अंत में जिलाध्यक्ष छत्रपाल  यादव ने सभी उपस्थित जनों को संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के संकल्प की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post