सीतापुर (निशान न्यूज) बेटियों के सम्मान और जन–जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीतापुर में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत एक नई पहल की गई है। शहर के बहुगुणा चौराहा और आंख अस्पताल के निकट दो आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स का लोकार्पण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल तथा नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल न केवल बेटियों के अधिकारों और शिक्षा के प्रति समाज को संवेदनशील बनाएगी, बल्कि युवाओं में जागरूकता का संचार भी करेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से इन स्थलों पर जाकर फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की, जिससे संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने इसे जागरूकता और सौंदर्यीकरण का सुंदर समन्वय बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर को बेटियों के अनुकूल और प्रेरणादायक वातावरण देने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट्स का उद्देश्य केवल सजावटी स्थल तैयार करना नहीं, बल्कि समाज को बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और समानता के प्रति संवेदनशील बनाना है।
इस मौके पर सैकड़ों नगरवासी व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।