सीतापुर (निशान न्यूज) नगर पालिका परिषद सीतापुर की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने वार्ड लोहारबाग, मोहल्ला रामनगर में हाल ही में पूर्ण हुए सड़क निर्माण और नाले को ढकने के कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, स्वच्छता और स्थानीय सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त की और प्रसन्नता जताई कि लंबे समय से चली आ रही सड़क और नाले की समस्याओं का समाधान हो सका है।
अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने इस अवसर पर मोहल्ले के नागरिकों से संवाद किया और उनके सुझावों को सुना, ताकि भविष्य में विकास कार्यों को और बेहतर किया जा सके। कार्यक्रम में वार्ड के सभासद सुरेश कन्नौजिया, पंकज पांडे, सिद्धार्थ अवस्थी, आकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के निवासी मौजूद रहे।
अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा हमारा संकल्प है कि सीतापुर में सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों, ताकि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन मिल सके। इस कार्य से क्षेत्र में स्वच्छता और आवागमन की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।