Nishan Publication

संसद में फिर गूंजेगा पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड का मामला

-राघवेन्द्र  बाजपेई की पत्नी ने सांसद से की सीबीआई जांच करवाने की मांग

सीतापुर (निशान न्यूज) पत्रकार स्व. राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग अब संसद तक पहुंचती दिखाई दे रही है। मृतक पत्रकार की पत्नी रश्मी बाजपेई ने सांसद राकेश राठौर को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए इस गंभीर प्रकरण की CBI जांच की माँग की है।

    राकेश राठौर को ज्ञापन सौंपते मृतक पत्रकार के  परिजन 


 गौरतलब हो कि विगत 08 मार्च 2025 को विकास नगर, थाना महोली निवासी पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की गई थी। पीड़िता के अनुसार, इस जघन्य कांड को सीतापुर पुलिस द्वारा काफी समय बाद फर्जी तरीके से खुलासा करके मामले को दबाने की कोशिश की गई। बावजूद इसके अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीड़िता का कहना है कि यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे पत्रकार समाज के लिए एक गहरी चोट है। बावजूद इसके अब तक न्याय की कोई ठोस दिशा नहीं दिख रही है।
रश्मी बाजपेई ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता जताई है और मांग की है कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी CBI से इस हत्याकांड की जांच करवाई जाए। जिससे असली गुनहगारों को सजा दिलाई जा सके।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपील की है कि सांसद इस मामले को लोकसभा में उठाकर पीड़ित परिवार और पत्रकार समुदाय को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं।


Post a Comment

Previous Post Next Post