सीतापुर (निशान न्यूज) स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम कल देर शाम घोषित किए गए। जिसमें सीतापुर जिले ने स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर अपनी मिसाल कायम की है। बात करे नगर पालिकाओं की तो नगर पालिका परिषद सीतापुर ने जिले में प्रथम स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तर पर 11वां और राष्ट्रीय स्तर पर 113वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं नगर पालिका परिषद खैराबाद ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए। जिले में दूसरा स्थान, राज्य स्तर पर 11वां और राष्ट्रीय स्तर पर 149वां स्थान हासिल किया है।
लहरपुर ने जिले में तीसरा, महमूदाबाद ने चौथा, बिसवां ने पांचवां, मिश्रिख ने छठा स्थान प्राप्त किया है
इसके साथ ही बात करे जिले की नगर पंचायतों की तो नगर पंचायत सिधौली ने भी अपनी स्वच्छता की चमक बिखेरी। सिधौली ने जिले में प्रथम स्थान, राज्य स्तर पर दूसरा स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 22वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
महोली ने जिले में दूसरा, पैंतेपुर ने तीसरा, हरगांव ने चौथा, तंबौर ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है
यह उपलब्धि जिले के नागरिकों, नगर प्रशासन और सफाई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बेहतर कचरा प्रबंधन के कारण सीतापुर जिला स्वच्छ सर्वेक्षण में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह सीतापुर के लिए गर्व का क्षण है। नगर निकायों के अध्यक्ष व अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों की भागीदारी ने इस सफलता को संभव बनाया है। हम भविष्य में भी स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सफलता न केवल सीतापुर की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।