Nishan Publication

गौतम बुद्ध के सपनो को पूरा करेंगे- राकेश राठौर

-क्षत्रिय समाज ने सांसद राकेश राठौर का किया नागरिक अभिनन्दन

सीतापुर (निशान न्यूज) सांसद राकेश राठौर के आवास पर आज जिले भर से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आकर सांसद का नागरिक अभिनन्दन कर किसान नेता प्रदीप सिंह चौहान को बिसवा विधान सभा क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि बनाने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया।


इस अवसर पर सासंद राकेश राठौर ने कहा की क्षत्रिय समाज मे वीरता और शौर्य के साथ साथ त्याग और बलिदान की भी कहानियां है गौतम बुद्ध और पूर्व प्रधान मंत्री वीपी सिंह ऐसी ही कहानियो के नायक रहे है हम गौतम बुद्ध और वीपी सिंह के सपनो का भारत बनाने के लिए जब तक जीवन है सक्रिय रहेंगे, शिव प्रकाश सिंह चौहान को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत करने के पीछे मेरी यही सोच है।


इस अवसर पर प्रदीप सिंह चौहान ने कहा की सांसद राकेश राठौर जी के नेतृत्व मे क्षत्रिय समाज आगे बढ़ेगा। आज जिले भर से क्षत्रिय समाज के मुख्य प्रतिनिधियो के साथ बड़ी संख्या में लोगो का आना इसकी गवाही है ।व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता रहे महेंद्र सिंह चौहान सहित कई चिकित्सक, एडवोकेट, डाक्टर और बड़ी संख्या मे प्रधानो ने भी समारोह को संबोधित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post