Nishan Publication

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुईं प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला की प्रधानाध्यापिका नरजिस

सीतापुर (निशान न्यूज) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिये नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला की प्रधानाध्यापक नरजिस को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया| जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नवाचार, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब संचालन, निपुण भारत मिशन एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले आठ शिक्षकों, दो शिक्षामित्रों एवं पाँच अनुदेशकों को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
समारोह में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा, "शिक्षा का क्षेत्र समाज की रीढ़ है और ऐसे समर्पित शिक्षकों का योगदान न केवल बच्चों के भविष्य को संवारता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव भी मजबूत करता है।
प्रधानाध्यापिका नरजिस ने जिस लगन और निष्ठा से अपने विद्यालय में सुधार कार्य किए हैं, वह प्रेरणादायी हैं।"
वहीँ पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला की प्रधानाध्यापिका नरजिस ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनके विद्यालय की पूरी टीम और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post