Nishan Publication

बसपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकेंगे पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव

सीतापुर, (निशान न्यूज) सीतापुर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है बसपा ने 2017 में बिसवां से भाजपा विधायक रहे महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है।
शुक्रवार देर शाम बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी सूची में कई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें सीतापुर के साथ-साथ जिले के मिश्रिख लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान किया गया।


जिले की मिश्रिख सुरक्षित लोकसभा सीट से बी आर अहिरवार को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है
गौरतलब हो कि पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव सीतापुर लोकसभा से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाह रहे थे और नेतृत्व ने उनको टिकट का भरोसा भी दिया था लेकिन राजेश वर्मा का टिकट फाइनल होने के बाद से ही उनकी राहें जुदा होने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी की बैठक में प्रमुख रूप से भागीदारी की थी तभी से उनकी टिकट को लेकर कयास तेज हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post