सीतापुर, (निशान न्यूज) सीतापुर लोकसभा सीट पर छठे दिन 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नामांकन के समय गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर के साथ मौजूद लहरपुर विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक रामहेत भारती व अन्य
सीतापुर लोकसभा सीट पर बुधवार को भाजपा के राजेश कुमार वर्मा, बसपा के महेंद्र सिंह यादव, प्रजाशक्ति पार्टी समदर्शी से रामकुमार मिश्र ने 2 सेट मे नामांकन किया।
वहीं गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। सीतापुर लोकसभा सीट पर गठबंधन से यह पहला नामांकन है।
वहीं नारी नर रक्षक पार्टी के मुन्ना लाल, अपना दल कमेरावादी से मोहम्मद काशिफ, आजाद सामाज पार्टी कांशीराम से लेखराज ने नामांकन किया है।
बुधवार को नामांकन के कुल 9 सेट दाखिल हुए हैं। अभी तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। नामांकन प्रक्रिया में बुधवार तक कुल नामांकन 21 हो चुके हैं।