Nishan Publication

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 -जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन, एआरटीओ कार्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम

सीतापुर- (निशान न्यूज) 75 वां गणतंत्र दिवस जिले भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे जनपद में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ तिंरगे को सलामी दी गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह हमारे देश के लिये अमृतकाल है। यदि हम सभी लोग सतर्क नही हुये तो पीछे रहे जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह आदि मौजूद रहे। 

पुलिस लाइंस में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस व एनसीसी के कैडेटों ने परेड की। दमकल विभाग ने पानी के फौव्वारे से तिरंगा बनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा, एएसपी प्रकाश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नेहा अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में आरटीओ कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यालय प्रांगण में एआरटीओ माला बाजपेई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन और समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post