Nishan Publication

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सीतापुर- (निशान न्यूज) एच आर ए इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा बढ़-चढ़कर दिखाई।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक मोहम्मद जुबैर अन्सारी द्वारा किया गया। विद्यालय में जिन बच्चों ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में भाग लिया था उनको प्रोत्साहित करते हुए प्रबन्धक जुबैर ने सभी छात्र-छात्राओं पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
अभिभावक बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान व कला प्रदर्शनी के मॉडलों को देखकर बहुत अधिक उत्साहित हुए और कॉलेज की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कालेज के प्रबन्धक मोहम्मद जुबैर अन्सारी ने योगदान दिया व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की तैयारी में विद्यालय के अध्यापक शिवांस सिंह, आभास प्रताप सिंह, प्रीति वर्मा, सुफियान अंसारी, प्रवीन सिंह, पुष्पराज गुप्ता, वीर अवस्थी, पारस सक्सेना, पवन शुक्ला, फरजाना शब्बीर तथा शादमा खान की मुख्य भूमिका रही।

 
कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों को कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा अंत में प्रबन्धक जुबैर ने हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 - 23 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

 
जिसमें इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रियांशु राठौर को कम्प्यूटर सेट देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह भी घोषणा की कि वर्तमान सत्र में जो भी छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करेगा उसे इसी तरह से पुरस्कृत किया जायेगा।

 
इस मौके पर कालेज के अध्यापक सगीर हुसैन, मो० सिराजुल हसन, मोहम्मद आदिल, मधुलिका सिंह, अंजना वर्मा, सुधा श्रीवास्तव, प्रीती सहाय, संध्या कनौजिया, मंतशा खान, जैनब वसी, शिखा दीक्षित, सनोबर रिजवी, संगीता महाराणा अल्का श्रीवास्तव, रूचि वर्मा, राखी, शालिनी सक्सेना, रानी अवस्थी, आस्मा बानो, उरूशिया खान, सायरा सिद्दीकी, फरहीन जहाँ शीतल श्रीवास्तव, कोमल श्रीवास्तव, निदा रफत, असरा खान दीपिका श्रीवास्तव, साहिबा परवीन, दीक्षा वर्मा, शिल्पी पाण्डेय, शशीबाला राजवंशी, नूरजहाँ, उज़मा कौसर व सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post