-प्रेस वार्ता में बोले नवागत एसपी
सीतापुर- नवागत एसपी चक्रेश मिश्रा ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता की। पुलिस लाइन्स में वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था को सुधारने की रहेगी। अपराधियों व अपराध को संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून का पालन कड़ाई से किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जिले में थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो। आइजीआरएस की शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा। लापरवाह थानेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के लोगों से अपेक्षा की कि लोगों को पुलिस के काम में सहयोग करना चाहिए। पुलिस जनता की सेवा के लिए ही होती है। कुछ लोग कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिस कारण आम लोगों को कानून का सही लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। अपराध रोकने के लिए रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगा। समय-समय पर अधिकारी थानों व पुलिस पिकेट का निरीक्षण करेंगे। रात्रि में गश्त व सुरक्षा का जायजा भी लेंगे। नवागत एसपी चक्रेश मिश्रा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे संभल से स्थानांतरित होकर सीतापुर आए हैं। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी अपने व्यवहार में सुधार लाएं। थाने पर आने वाले फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करें। कहीं भी थाने पर यदि पीड़ित के साथ अभद्रता की शिकायत आएगी, तो संबंधित थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।