-केन्द्रीय बजट पर सांसद ने की चर्चा
सीतापुर- भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये वार्षिक आम बजट पर चर्चा के ज़रिये बजट की खूबियाँ गिनायीं| उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट सर्वसमावेशी है और आमजन के हितों की नीतियों के दृष्टिगत कार्यान्वित किया जायेगा| इस बजट से हर तबके के लोगों को फायदा पहुंचेगा| एक तरफ जहाँ इनकम टैक्स में छूट से माध्यम वर्ग को राहत मिलेगी वहीँ गरीब कल्याण अन्न योजना के ज़रिये गरीबों को मुफ्त रसहं भी मुहैया होता रहेगा| बजट में शहरी नियोजन में सुधर, एकीकृत माल का निर्माण, ग्रामीण घरों को 9 करोड़ पेयजल कनेक्शन 157 नय३ए नर्सिंग कालेज जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी हैं जिससे जनता लाबह्न्वित होगी और देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा| इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा नेता पवन सिंह शिल्पी, सागर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे|