Nishan Publication

जातिगत भेदभाव मिटाने के लिए छात्रों के साथ किया समरसता भोज

कमलापुर/सीतापुर- छात्रों के बीच भेदभाव मिटाने के लिए पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में समरसता भोज का आयोजन किया गया। शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने छात्र व छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे भोजन करने से छात्रों के बीच फैला भेदभाव खत्म होता है। 
छात्रों के साथ भोजन करते शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह

अक्सर जातिगत भेदभाव के कारण  बच्चे विद्यालय की थाली में खाना नही खाते थे। समस्या पांच सितंबर को खुल कर सामने आ गयी, जब बच्चे बिना बैग विद्यालय आये थे। जिस कारण वह अपने घरों से खाना खाने के लिए बर्तन नही लाये। जब उनसे खाना खाने को कहा गया, तब उन्होंने रसोइयों से विद्यालय की थालियों में खाना खाने से मना कर दिया। 


अंततः दुकान से खाना खाने के लिए प्लेट मंगवाई गयी, जिसमे छात्रों ने खाना खाया। छात्र व छात्राओं के अंदर जातिगत रूपी फैलते इस जहर को खत्म करने हेतु उनके साथ बैठकर विद्यालय की थाली में खाना जरूरी था। शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने छात्रों के साथ विद्यालय की थाली में खाना खाया और  छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु उनके घरों में विशेष कर अनुसूचित जाति वर्ग के यहां आकर खाना खाने की बात कही।


शिक्षक सत्य प्रकाश के इस प्रयास की ग्रामीण भी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने जातिगत दूरी व भेदभाव मिटाने के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post